‘बार बार देखो’ कैट का बोल्ड अंदाज़

0

धर्मा प्रॉडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘बार बार देखो’ का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया है।फिल्म के गाने ‘काला चश्मा’ ने तो पहले ही धूम मचा दी थी और अब फिल्म में कैटरीना का बेहद बोल्ड अंदाज़ और दोनों की कैमिस्ट्रि फैंस के दिलों की उत्सुकता और बढ़ा देगी। इस फिल्म में यह जोड़ी पहली बार दिखाई दे रही है। सत्या मेहरा द्वारा निर्देशित इस फिल्म की स्टोरी काफी दिलचस्प महसूस हो रही है। फिलहाल फैंस यूट्यूब पर ट्रेलर थोड़े टाइम बाद देख पायेंगे क्योंकि अभी ये ट्रेलर सिर्फ इरोज नाउ की वैबसाइट पर रिलीज़ किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  सोफिया ने बाबा रामदेव से की अपनी तुलना, कहा 'बाबा से ज्यादा कपड़े पहनती हूं मैं'

baar-baar-dekho-kat-sid-480

फिल्म में ये जोड़ी जय और दिया की भूमिका निभा रही है, जो एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और शादी करने वाले होते हैं लेकिन अचानक से कुछ ऐसा होता है कि जय की पूरी ज़िंदगी बदल जाती है। अब जय की ज़िंदगी में ऐसा क्या होता है इसके लिए आपको फिल्म के रिलीज़ होने का इंतज़ार करना होगा।

इसे भी पढ़िए :  करीना कपूर बनीं 'सोनी बीबीसी अर्थ' की ब्रांड एंबेसेडर, देखें फोटोज

kat