फिल्म ‘हसीना: द क़्वीन ऑफ मुम्बई’ का नया गाना ‘बंटई बंटई क्या मंगता’ हुआ रिलीज

0

फिल्म ‘हसीना: द क़्वीन ऑफ मुम्बई’ का नया गाना ‘बंटई बंटई क्या मंगता’ आज रिलीज कर दिया गया है। श्रद्धा कपूर हमेशा से बबली किरदारों में नजर आई हैं लेकिन मशहूर अंडरवर्ल्ड दाउद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर की बायोपिक में उनके अंदाज एकदम बदल गए हैं। इस गाने का स्टाइल काफी कुछ ‘ए शूटआउट लोखंडवाला’ के ‘अय गनपत’  की तरह है। इस गाने के बोल ही नहीं सीन्स भी बेहद जबरदस्त है। फिल्म 22 सितंबर को रिलीज होनी है।

इसे भी पढ़िए :  बेटे की फिल्म की कम कमाई पर बोले जावेद अख्तर, इसे नोटबंदी से जोड़ना बेवकूफी