कई कॉर्पारेट फर्मों ने ऑफिस के टाइम में ढील दी है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपना वोट डाल सकें। वोटों की गिनती और नतीजों की घोषणा 23 फरवरी को की जाएगी। बीएमसी चुनावों में मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), शिवसेना, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी), नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस), समाजवादी पार्टी, बसपा व अन्य के बीच हो रहा है। बीएमसी की 227 सीटों के लिए, कुल 2,275 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें 1,190 पुरुष, 1084 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर शामिल हैं। बीएमसी के चुनावी विभाग द्वारा जारी आखिरी लिस्ट के अनुसार, एशिया के सबसे अमीर नगर निकाय में सत्ता हथियाने के लिए 13 राजनैतिक दलों के बीच टक्कर हो रही है। वहीं, पुणे नगर निगम की 162 सीटों के लिए 1,102 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है। 2012 में यहां से एनसीपी को 51, एमएनएस को 29, कांग्रेस को 28, बीजेपी को 26 और शिवसेना को 15 सीटें मिली थीं।