पाकिस्तान में तीन दिन पहले दरगाह पर हुए आत्मघाती हमले से पड़ोसी मुल्क अभी तक उबर भी नहीं पाया था कि मंगलवार को फिर कोर्ट परिसर में एक के बाद एक हुए कई धमाकों से लोग दहल उठे। हमले में एक वकील सहित चार लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हालांकि सुरक्षाबलों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन आतंकवादियों को मार गिराया।
पाकिस्तानी मीडिया की खबरों के अनुसार यह बम धमाके खैबर पख्तुनख्वा प्रांत के चारसदा जिले की एक स्थानीय अदालत में हुए। एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को कोर्ट के अंदर विस्फोट से उड़ा दिया। एक अन्य हमलावर को पुलिस ने मौके पर ही मार गिराया।
चारसदा के जिला पुलिस अधिकारी सोहेल खालिद ने पाकिस्तानी मीडिया को बताया कि तीन आत्मघाती हमलावरों ने मंगलवार सुबह चारसदा के जिला कचहरी में प्रवेश करने की कोशिश की।
कचहरी भवन पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने हमलावरों को निशाना बनाया और उनमें से दो आत्मघाती हमलावरों ने खुद को उड़ा लिया। उनके जैकेट में विस्फोटक थे। तीसरा धमाका हमलावरों के ग्रेनेड फेंकने से हुआ। सोहेल खालिद के अनुसार धमाके में चार लोग मारे गए और 15 घायल हुए हैं।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर