बीएमसी ने कपिल शर्मा के वर्सोवा स्थित ऑफिस पर भी पर्यावरण नियमों के उल्लंघन करने को आरोप लगाया है। टीवी कलाकार इन आरोपों को लगातार खारिज करते रहे हैं। दरअसल, कपिल शर्मा ने बीएमसी के एक अधिकारी पर पांच लाख रुपये का घूस मांगने का आरोप लगाया था। ट्विटर पर उन्होंने प्रधानमंत्री को भी टैग किया था।
बता दें कि कपिल गोरेगांव के डीएलएच एनक्लेव की 18 मंजिला इमारत के एक फ्लैट में रहते हैं। बीएमसी ने फ्लैट में भी अवैध निर्माण का आरोप लगाते हुए मुंबई नगर निगम अधिनियम की धारा 351 के तहत 28 अप्रैल को नोटिस भेजा था। उनके वकील प्रदीप थोराट ने जस्टिस रणजीत मोरे और अनुजा प्रभुदेसाई की खंडपीठ को बताया कि डीएलएच लिमिटेड नोटिस के खिलाफ हाइकोर्ट में अर्जी दाखिल कर चुका है। उसकी सुनवाई 23 नवंबर को होनी है। इस पर जस्टिस मोरे ने कपिल शर्मा की अर्जी को भी उसके साथ जोड़ने का निर्देश दिया और तब तक के लिए इसके अमल पर रोक लगा दी।