कपिल शर्मा को मिली बॉम्बे हाइकोर्ट से अंतरिम राहत

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

कपिल शर्मा
बीएमसी ने कपिल शर्मा के वर्सोवा स्थित ऑफिस पर भी पर्यावरण नियमों के उल्लंघन करने को आरोप लगाया है। टीवी कलाकार इन आरोपों को लगातार खारिज करते रहे हैं। दरअसल, कपिल शर्मा ने बीएमसी के एक अधिकारी पर पांच लाख रुपये का घूस मांगने का आरोप लगाया था। ट्विटर पर उन्होंने प्रधानमंत्री को भी टैग किया था।

इसे भी पढ़िए :  कॉमेडियन कपिल शर्मा की बढ़ी मुश्किलें, एक और मुकदमा दर्ज

बता दें कि कपिल गोरेगांव के डीएलएच एनक्लेव की 18 मंजिला इमारत के एक फ्लैट में रहते हैं। बीएमसी ने फ्लैट में भी अवैध निर्माण का आरोप लगाते हुए मुंबई नगर निगम अधिनियम की धारा 351 के तहत 28 अप्रैल को नोटिस भेजा था। उनके वकील प्रदीप थोराट ने जस्टिस रणजीत मोरे और अनुजा प्रभुदेसाई की खंडपीठ को बताया कि डीएलएच लिमिटेड नोटिस के खिलाफ हाइकोर्ट में अर्जी दाखिल कर चुका है। उसकी सुनवाई 23 नवंबर को होनी है। इस पर जस्टिस मोरे ने कपिल शर्मा की अर्जी को भी उसके साथ जोड़ने का निर्देश दिया और तब तक के लिए इसके अमल पर रोक लगा दी।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान में नहीं चलेगी शाहरुख की रईसी, पाक सेंसर बोर्ड ने लगाया बैन
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse