क्या सुनील फिर से ‘द कपिल शर्मा शो’ में बिखेरेंगे अपना कॉमेडी का जलवा?

0
कपिल शर्मा

कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच लड़ाई होने के बाद सिर्फ कपिल ने ही नहीं बल्कि कपिल के दोस्तों और परिवार वालों ने भी सुनील से शो में वापस आने की गुजारिश की थी लेकन सुनील अब भी शो में वापस आने को तैयार नज़र नही आ रहे हैं। हालांकि द कपिल शर्मा शो के दर्शक इन दोनों की जोड़ी को एक बार फिर से एक साथ इस शो में देखना चाहते हैं।

इसे भी पढ़िए :  थोड़ी देर में अरविंद केजरीवाल करने वाले हैं बड़े साजिश का खुलासा?

3 अगस्त को कपिल ने सुनील के बर्थडे पर उन्हें ट्विटर पर विश भी किया था और उन्होंने लिखा था- हैप्पी बर्थडे पाजी। भगवान आपको संसार की सारी खुशियां दे। इस पर सुनील ने रिप्लाई किया- थैंक्स भाईजी। खुश और स्वस्थ रहिए।

इसे भी पढ़िए :  पत्नी संग 'पीएम मोदी' से मिलने पहुँचे अदनान सामी, ‘मदीना’ से लाई मिठाई भेंट की

सुनील के बर्थडे पर कपिल की गर्लफ्रेंड ‘गिन्नी चतरथ’ ने भी ट्वीट कर विश किया और उन्हें शो में वापस आने की रिक्वेस्ट किया हैं, अब देखना हैं की क्या सुनील फिर से ‘द कपिल शर्मा शो’ में लौटते हैं। गिन्नी ने लिखा- हम आपको बहुत मिस करते हैं। अपने छोटे भाई की बात मानो और शो में वापस आ जाओ। सुनील ने इसका कोई रिप्लाई तो नहीं किया, लेकिन लगता है, सुनील ‘गिन्नी’ की बात मान शो में वापस आ जाएं।

इसे भी पढ़िए :  अजय देवगन के प्रोडक्शन में बन रही फ़िल्म 'शिवाय' का नया पोस्टर रिलीज़

Click here to read more>>
Source: Bollywood Tadka