सुनील ग्रोवर के फैंस के लिए एक बड़ी खबर हैं, सुनील ग्रोवर कपिल शो छोड़ने के कई महीने बाद एक और नया धमाका करने जा रहे हैं। डॅा. मशहूर गुलाटी आप सभी के सामने एक तड़कता भड़कता म्यूजिक वीडियो लेकर आ रहे हैं। हाल ही में इस विडियो की शूटिंग की आॅन लोकेशन की कई तस्वीरें भी वायरल हुई है।

