सैमसंग ने शुक्रवार को पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर्स ‘लेवल बॉक्स स्लिम’ और ‘बॉटल ऐंड स्कूप स्पीकर्स’ भारतीय बाजार में लॉन्च किए।साथ ही कंपनी ने ‘लेवल ऐक्टिव’ और ‘रेक्टैंगल’ हेडसेट्स भी पेश किए। सैमसंग लेवल बॉक्स स्लिम की कीमत 6,699 रुपये, बॉटल स्पीकर की कीमत 4,999 रुपये और स्कूप स्पीकर की कीमत 2,799 रुपये है।
‘लेवल बॉक्स स्लिम’ 8 वॉट के ब्लूटूथ स्पीकर्स और पॉवरबैंक को दोहरा कॉम्बिनेशन है। यह डिवाइस आईपीएक्स 7 जल प्रतिरोधी और हल्की बारिश को झेल सकता है। यह 2,600 एमएएच की बैटरी के साथ आता है जो 30 घंटों तक म्यूजिक प्लैबैक कर सकता है। वायरलेस स्पीकर ‘बॉटल’ 360 डिग्री सराउंड साउंड की क्षमता से लैस है और यह बेहतर सुनने के अनुभव के लिए मूड लाइटिंग मुहैया कराता है।