सुनील ग्रोवर कॉमेडी नहीं करते बल्कि वे अपने कैरेक्टर में खो जाते है- सलमान खान

0
सलमान खान
source: file photo

सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट कल रिलीज कर दी गई है वहीं सलमान खान ने मुंबई में एक कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी फिल्म से जुड़ी बातें शेयर की तो वहीं कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर को लेकर एक चौंकाने वाली बात कही। उन्होंने कहा, सुनील ग्रोवर एकमात्र कॉमेडी अभिनेता हैं, जो कॉमेडी नहीं करते हैं, बल्कि खुद को एक कैरेक्टर में डुबो देते हैं और इसके बाद लोग हंस उठते हैं। सलमान ने कपिल शर्मा के शो पर न जाकर सुनील और अली असगर के साथ ‘सुपर नाइट विद ट्यूबलाइट’ शो करने का फैसला किया था।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका में दुर्घटनाग्रस्त हुई कंगना राणावत की कार, बाल-बाल बची

 

सुनील की प्रशंसा करते हुए सलमान ने कहा, “जब मैं और सोहेल इन्हें टीवी पर देखते हैं तो मैं सोचता हूं कि मैं ये सब नहीं कर पाता जो सुनील ग्रोवर कर देते है, जिस तरह वह मिस्टर बच्चन, डॉक्टर गुलाटी और गुत्थी के किरदार को पर्दे पर उतारते हैं, उन्हें कॉमेडी करने की जरूरत नहीं है। वे अपने वे कैरेक्टर में इस प्रकार खो जाते है। जिससे लोग उनकी कॉमेडी के दिवाने हो जाते हैं।

इसे भी पढ़िए :  विवेक अग्निहोत्री जल्द ही बनाएंगे लाल बहादुर शास्त्री की मौत के रहस्य पर फिल्म

 

सलमान खान ने कहा, “वे सिर्फ एक ऐसे हंसाने वाले कलाकार हैं, जो कॉमेडी नहीं करते हैं। वह कैरेक्टर को निभाते हैं। अगर आप सुनील को देखेंगे तो आपको लगेगा कि वे कॉमेडियन नहीं लगते। सलमान ने इस कार्यक्रम में अपने एनजीओ बींग ह्यूमन के लिए पीवीआर सिनेमा के साथ हाथ मिलाया है।

इसे भी पढ़िए :  ब्रांड वैल्यू लिस्ट: पहली बार टॉप-5 में महिलाएं शामिल, अलिया इन आमिर आउट