हाल ही में अपने समय के दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता रहे दिलीप कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक के बाद एक कई तस्वीरें ट्विट्स किए और अपने बारे में उड़ाई जा रही मौत की खबरों का सिरे से नकारते हुये खंडन किया है। खबरों की मानें तो गुरुवार को दिलीप कुमार के परिवार के पास एक के बाद एक फोन कॉल्स आनी शुरू हो गईं। ऐसा उनकी मौत के बारे में फैलाई गई अफवाहों की वजह से हुआ। अपने बारे में फैलाई गई गलत खबरों का खंडन करने के बाद दिलीप ने अपनी एक फोटो भी पोस्ट की जिसमें वह नई शर्ट और पैंट्स पहने नजर आ रहे हैं। दिलीप ने लिखा कि उनकी पत्नी सायरा बानो ने उनसे यह नए कपड़े ट्राई करने को कहा था। फिर कुछ ही देर बाद दिलीप ने अपने ट्विटर से एक और तस्वीर शेयर की जिसमें वह लंच टाइम में ग्रीन टी का मजा ले रहे है।
अपनी मौत की खबर को गलत बताते हुए दिलीप ने लिखा- “मैं इस माध्यम से कुछ वक्त तक दूर रहा हूं, मेरा दिल हमेशा आपके साथ रहा है। आपकी शुभकामनाओं, दुआओं और बधाइयों ने मुझे आंतरिक रूप से छुआ है। अल्लाह की हम पर हमेशा मेहर रही है। इस रमजान में मेरी सेहत और अच्छी हो गई है। अधूरी नींद और रोजाना की दवाईयों के चलते रोजे नहीं रख सका। अल्लाह की असीम कृपा मुझ पर और सायरा पर बनी रही है। आपका प्यार और प्रशंसा हमेशा मेरे साथ बनी रही है। हम इसके लिए हम जितना भी शुक्रिया अदा करें कम है।” साथ ही दिलीप ने लिखा- अब भी ढेरों अवॉर्ड और सम्मान स्वीकार करने के लिए निवेदन आते रहते हैं। मेरी सेहत ने सफर करने और व्यक्तिगत रूप से वहां मौजूद होने को मुश्किल बना दिया है, लेकिन बावजूद इसके शुक्रिया।
Saira asked me to try this new shirt and pant. Comfortable. pic.twitter.com/hBlLVQm2Qa
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) 23 June 2017
And this was clicked in the afternoon after lunch. Green tea ka mazaa. pic.twitter.com/hIdhfWLbdt
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) 23 June 2017
I’ve been away from this medium for sometime; my heart has been with all of you. Your greetings, dua’s and wishes have touched me immensely
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) 23 June 2017
Allah’s mercy has been upon us, my health has been much better this Ramazan. Could not fast due to regular medication and irregular sleep.
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) 23 June 2017
God’s infinite mercy has been upon Saira and I. Your love and adulation for us can never be thanked enough.
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) 23 June 2017