दिलीप कुमार ने अपनी मौत की खबरों का खंडन करते हुए Tweet की नई तस्वीरें

0
दिलीप कुमार
file photo

हाल ही में अपने समय के दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता रहे दिलीप कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक के बाद एक कई तस्वीरें ट्विट्स किए और अपने बारे में उड़ाई जा रही मौत की खबरों का सिरे से नकारते हुये खंडन किया है। खबरों की मानें तो गुरुवार को दिलीप कुमार के परिवार के पास एक के बाद एक फोन कॉल्स आनी शुरू हो गईं। ऐसा उनकी मौत के बारे में फैलाई गई अफवाहों की वजह से हुआ। अपने बारे में फैलाई गई गलत खबरों का खंडन करने के बाद दिलीप ने अपनी  एक फोटो भी पोस्ट की जिसमें वह नई शर्ट और पैंट्स पहने नजर आ रहे हैं। दिलीप ने लिखा कि उनकी पत्नी सायरा बानो ने उनसे यह नए कपड़े ट्राई करने को कहा था। फिर कुछ ही देर बाद दिलीप ने अपने ट्विटर से एक और तस्वीर शेयर की जिसमें वह लंच टाइम में ग्रीन टी का मजा ले रहे है।

इसे भी पढ़िए :  रेस-3 में फिर से दिखेगी सलमान-जैकलीन की जोड़ी

 

 

अपनी मौत की खबर को गलत बताते हुए दिलीप ने लिखा- “मैं इस माध्यम से कुछ वक्त तक दूर रहा हूं, मेरा दिल हमेशा आपके साथ रहा है। आपकी शुभकामनाओं, दुआओं और बधाइयों ने मुझे आंतरिक रूप से छुआ है। अल्लाह की हम पर हमेशा मेहर रही है। इस रमजान में मेरी सेहत और अच्छी हो गई है। अधूरी नींद और रोजाना की दवाईयों के चलते रोजे नहीं रख सका। अल्लाह की असीम कृपा मुझ पर और सायरा पर बनी रही है। आपका प्यार और प्रशंसा हमेशा मेरे साथ बनी रही है। हम इसके लिए हम जितना भी शुक्रिया अदा करें कम है।” साथ ही दिलीप ने लिखा- अब भी ढेरों अवॉर्ड और सम्मान स्वीकार करने के लिए निवेदन आते रहते हैं। मेरी सेहत ने सफर करने और व्यक्तिगत रूप से वहां मौजूद होने को मुश्किल बना दिया है, लेकिन बावजूद इसके शुक्रिया।

इसे भी पढ़िए :  सलमान की 'ट्यूबलाइट' ने रिलीज़ से पहले ही तोड़ा कमाई का रिकॉर्ड, जानिये-कैसे?

 

 

इसे भी पढ़िए :  दिलीप कुमार की सुधरती तबियत ने अचानक लिया यूटर्न, अब होगा डायलसिस