यहां दीपिका रेड कार्पेट पर Marchesa Fashion के पर्पल गाउन में नज़र आईं जिसमें वो बहुत ही शानदार लग रही थीं। दीपिका के कांस लुक को और भी बेहतर बनाने के लिए उन्होने De Grisogono की एक्सेसरिज पहनीं हुईं थीं और साथ ही Jimmy Choo की हाई हील्स ने उनके लुक में चार चाँद लगा दिए थे।
