कैंसर पीड़ितों के फंड के लिए युवराज की नयी पहल

0

सलमान खान के ‘बींग ह्यूमन’ ब्रैंड की तर्ज पर युवराज सिंह ने भी रविवार को एक अपने कपड़ों के ब्रैंड ‘YWC फ़ैशन’ को लॉंच किया। जिसमें बिग बी, दीपिका पादुकोण, फराह खान जैसी बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों के साथ क्रिकेट जगत से ज़हीर खान, वीरेंदर सेहवाग, मोहम्मद कैफ सहित कई धुरंधरों ने भी शिरकत की। युवराज सिंह ने बताया कि इस इवेंट से जो मुनाफा होगा उसको उनके NGO ‘YesWeCan’ में कैंसर से लड़ रहे पीड़ितों के एम्पोवरमेंट के लिए जाएगा। उन्होने बताया कि जब भी कोई शख्स YWC के कपड़े खरीदेगा तो उसकी हिस्सेदारी अपने आप YesWeCan एनजीओ में शामिल हो जाएगी। यूवी के इस ब्रैंड के सभी कपड़े डिज़ाइनर शांतनु और निखिल द्वारा डिज़ाइन किए गए हैं। इस मौके पर यूवी की माँ शबनम सिंह और उनकी मंगेतर हेजल कीच भी मौजूद थी।

इसे भी पढ़िए :  अब KBC में नहीं दिखाई देंगे बिग बी, ये अभिनेत्री करेंगी शो होस्ट!