पैरालंपिक्स में सिल्वर पदक जीतने के लिए बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने दीपा मलिक को बधाई दी। उन्होने सोमवार रात को ट्विटर पर पोस्ट करके दीपा को उनकी इस जीत के लिये मुबारकबाद दी। साथ ही ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने भी दीपा को मुबारकबाद देते हुए ट्विटर पर पोस्ट किया। उन्होने दीपा को उनकी इस शानदार जीत पर बधाई देते हुए कहा कि दीपा मुझे तुम पर गर्व है।
गौरतलब है कि पैरालंपिक खेलों में इतिहास रचते हुए भारत की दीपा मलिक ने शॉटपुट (गोला फेंक) में रजत पदक जीता है। इसके साथ ही वह रियो में गोला फेंक एफ-53 में रजत पदक जीतकर पैरालंपिक में पदक हासिल करने वाली देश की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं।
T 2377 –#DeepaMalik .. you made all India proud by winning the Silver at the ParaOlympics .. Such an emotion to see the Tiranga go up !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 12, 2016
Deepa Malik creates history by winning the silver medal at the shotput event of the Paralympics! India is proud of u Deepa!
— Hema Malini (@dreamgirlhema) September 13, 2016