कावेरी नदी के पानी बंटवारे को लेकर कर्नाटक में बवाल बढ़ता ही जा रहा है। इस विवाद को लेकर बेंगलुरु समेत कर्नाटक के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। पुलिस ने भीड़ का काबू करने के लिए फायरिंग की, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई। मंगलवार को बेंगलुरु के अस्पताल में भर्ती एक और व्यक्ति की मौत के साथ अब तक मरने वालों की संख्या दो हो गई। सोमवार को पुलिस कार्रवाई के दौरान यह शख्स छत से गिर गया था। मंगलवार को उसकी मौत हो गई।
कर्नाटक और तमिलनाडु की हिंसा से केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी हरकत में आ गए और उन्होंने इस मामले को लेकर दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से सोमवार को बात की। गृह मंत्री ने दोनों राज्यों को केंद्र की तरफ से पूरी मदद का आश्वासन दिया है। इस बीच, केंद्र ने कर्नाटक में स्थिति को संभालने के लिए RAF की 7 और कंपनियां भेजी है।
SC के आदेश के बाद शुरू हुई हिंसा
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कावेरी नदी के जल को लेकर अपने आदेश में संशोधन किया था, जिसके बाद सोमवार बेंगलुरु और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई जबकि तमिलनाडु में भी कई जगह हालात काबू से बाहर हो गए। पुलिस ने उस समय गोली चलाई जब भीड़ ने राजागोपाल नगर थाना क्षेत्र के हेग्गनहल्ली में एक गश्ती वाहन पर हमले का प्रयास किया। गुस्साई भीड़ ने तमिलनाडु के नंबर वाली बसों और ट्रकों में आग लगा दी