भीड़ ने फूंकी 35 बसें
बेंगलुरु में बिगड़े हालात के बाद धारा 144 लगा दी गई थी और देर रात 16 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया। बेंगलुरु के केपीएन बस डिपो में प्रदर्शनकारियों ने तकरीबन 35 बसें फूंक दी है। हालात संभालने के लिए 15 हजार पुलिसवाले तैनात किए गए हैं। हालांकि, ईद-उल-जुहा के मद्देनजर मस्जिदों और ईदगाहों में धारा 144 लागू नहीं है।
सिद्धारमैया ने जयललिता को लिखा पत्र
विवाद के बीच कर्नाटक ने तमिलनाडु में अपने राज्य के वाहनों और कन्नड़ लोगों की ओर से चलाए जा रहे होटलों पर हो रहे हमलों पर चिंता जाहिर करते हुए तमिलनाडु सरकार से सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि तमिलनाडु में अपनी समकक्ष जयललिता को पत्र लिखकर वे दोनों राज्यों के बीच मैत्री कायम रखने में सहयोग करने का अनुरोध करेंगे।
गृह मंत्रालय ने अर्धसैनिक बलों की 10 कंपनियां भेजी
गृह मंत्रालय ने कर्नाटक में हालात काबू करने के लिए अर्धसैनिक बलों की 10 कंपनियां भेजी हैं। गृह मंत्रालय ने पहले ही रैपिड एक्शन फोर्स की तीन कंपनियां और महिला बटालियन की एक कंपनी कर्नाटक में तैनात की हुई है। उधर गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि मंत्रालय के अधिकारी लगातार दोनों राज्यों के अधिकारियों से संपर्क में हैं।