नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दंगल’ ने भारत में तो खूब कमाई की ही थी अब चीन में भी इस फिल्म की खूब प्रशंसा मिल रही है। आपको जानकर हैरानी होगी कि ‘दंगल’ ने चीन में भी कमाई का अंबार लगा दिया है।
‘दंगल’ ने चीन में इतिहास रच दिया है। यह फिल्म वहां ऐसी पहली गैर हॉलीवुड फिल्म बनी जिसकी कुल कमाई रविवार तक 872 करोड़ रूपये पहुंच चुकी थी। यह चीन के फिल्म इतिहास में एक अरब युआन कमाने वाली 33वीं फिल्म बन गई है। भारतीय करंसी में यह राशि लगभग 1000 करोड़ रुपये है।
चीन में लोकप्रिय टिकट वेबसाइट माओयान जो देश के ज्यादातर थियेटरों से जुड़ी हुई है, उसके मुताबिक ‘दंगल’ की कुल कमाई एक अरब युआन से भी ज्यादा हो गई है और इसके साथ ही यह चीन के सिनेमाई इतिहास के महज 32 फिल्मों के विशिष्ट क्लब में शामिल हो गई है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, चीन में भारतीय फिल्मों का प्रचार करने वाली कंपनी स्ट्रेटेजिक अलायंस में साझेदार प्रसाद शेट्टी ने कहा, ‘किसी भी इंडियन फिल्म के लिए ये सफलता अभूतपूर्व है। चीन में हॉलीवुड फिल्म ‘पायरेट्स ऑफ कैरीबियन पांच’ पहले स्थान पर है वहीं दंगल ने दूसरा स्थान बनाया है। दंगल वहां अभी भी 9000 स्क्रीन पर चल रही है। चीन के बॉक्स ऑफिस पर इस सफलता का मतलब है दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई।
इतना ही नहीं आमिर खान चीन में 6.55 लाख फॉलोअर्स के साथ सोशल मीडिया स्टार बन गए हैं।
#Dangal continues to do UNIMAGINABLE biz in China… Week 4:
Fri: $ 1.91 mn
Sat: $ 2.84 mn
Sun: $ 6.51 mn
Total: $ 137.56 mn [₹ 888.25 cr]— taran adarsh (@taran_adarsh) May 29, 2017