रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की फिल्म जग्गा जासूस आज से सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में रणबीर और कैटरीना के इर्द-गिर्द कहानी घूमती है। रणबीर यानी (जग्गा) अपने पिता को ढूंढ रहा है। जग्गा के पिता को खोए हुए काफी वक्त हो गया है। इसके लिए वह उनकी तलाश में निकल पड़ता है। इस बीच उसे मालूम पड़ता है कि उसके पिता अब इस दुनिया में नहीं है। जग्गा के पिता की मौत किन कारणों से होती है, इसका पता लगाने के लिए कैटरीना कैफ यानी (श्रुति) उनका साथ देती है। कैटरीना इस फिल्म में एक पत्रकार बनी हुई हैं। इस दौरान दोनों भटकते हुए जग्गा के पिता की मौत के बार में पता लगाते है।