Use your ← → (arrow) keys to browse
इसके बाद ही दूसरे ट्वीट में शिरीष ने लिखा था कि इसी तर्क पर दाऊद को सीबीआई डायरेक्टर और माल्या को आरबीआई का गवर्नर बनाया जा सकता है। बाद में मामला गंभीर होने पर शिरीष ने ट्वीट डिलीट कर दिए थे लेकिन अब उनके ऊपर इस ट्वीट को लेकर यूपी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
I unconditionally apologise. I never meant to hurt anyones feelings or sentiment.
— Shirish Kunder (@ShirishKunder) March 24, 2017
जैसे ही शिरीष को एफआईआर दर्ज होने की बात का पता चला तो उन्होंने तुरन्त ट्वीट करते हुए माफी मांगी और लिखा कि मैं बिना शर्त के माफी मांगता हूं, मेरा मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।
Use your ← → (arrow) keys to browse