शूटिंग 9 बजे सुबह ही शुरु हो गई, जो शाम 6 बजे तक चली। स्टूडियो के आखिर में एक वेयरहाउस है, जिसके बॉर्डर पर आरे दूध कॉलोनी है। इस परिसर की निगरानी के लिए करीब 20 बाउंसर वहां मौजूद थे। इस फिल्म की शूटिंग 14 जनवरी को हुई और हिरानी चाहते हैं कि यह काम जून तक खत्म हो जाए। हिरानी चाहते हैं कि इस फिल्म की रिलीज़ क्रिसमस के आसपास हो। उन्होंने कहा था, “यह कोई बंदूक, ड्रग्स और अंडरवर्ल्ड पर बनी फिल्म नहीं, बल्कि यह एक फील गुड फिल्म होगी, जो एक बाप-बेटे के रिलेशनशिप को दर्शाएगी।”
संजय दत्त की बायोपिक में संजय की पत्नी मान्यता दत्त के किरदार में दिया मिर्जा होंगी। जबकि ‘मसान’ फेम विकी कौशल संजय दत्त के दोस्त की भूमिका में होंगे। फिल्म में रणबीर कपूर की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की को-स्टार अनुष्का शर्मा एक जर्नलिस्ट की भूमिका में होंगी और सोनम कपूर भी नज़र आएंगी। फिल्म में मनीषा कोईराला संजय दत्त की मां नरगिस दत्त की भूमिका में होंगी।