‘चुरा लिया है तुमने जो दिल को..’, ‘इन आंखों की मस्ती के’, ‘कजरा मोहब्बत वाला’ और ‘तू तू है वही..’ ऐसे तमाम गाने हैं, जिन्हें आशा ताई ने अपनी सुरीली आवाज से सजाया है। आशा भोसले किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है। जादुई आवाज की मलिका आशा भोसले ने बॉलीवुड के गायन को नई ऊंचाइयां दी। उन्होंने एक से बढ़कर एक गाने गाए, जो बेहद मशहूर हुए। आशा भोसले का जन्म 8 सितंबर 1933 को हुआ था। आज ताई अपना 84वां जन्मदिन मना रही हैं। आशा भोसले के गानों से लोगों में जीने की ललक बढ़ी।