फिल्म के जबरदस्त डायलॉग्स
किसी भी फिल्म को बड़ा हीट बनाने में उसके डायलॉग का सबसे महत्वपुर्ण हिस्सा होता है। ‘बाहुबली-2’ के ट्रेलर का पहला डायलॉग काफी जबरदस्त है। जिसमें बाहुबली कहता सुनाई दे रहा है, ‘अमरेंद्र बाहुबली यानी के मैं, माहेष्मती की असंख्य प्रजा, धन, मान और प्राण की रक्षा करूंगा और इसके लिए अगर अपने प्राणों की आहुति भी देनी पड़े तो पीछे नहीं हटूंगा। राजमाता शिवगामिनी को साक्षी मानकर मैं यह शपथ लेता हूं।’ इसको सुनने के बाद एक जुनून सा जाग जाता है और रोंगटे खड़े हो जाते हैं।
बाहुबली की ईमानदारी और भल्लालदेव की क्रूरता
‘बाहुबली-2’ के ट्रेलर को देखकर यह अंदाजा लग गया है कि फिल्म में इस बार लोगों को बाहुबली की ईमानदारी का एक अलग ही रूप देखने को मिलेगा, जहां वह अपने राज्य की प्रजा के लिए जान भी देने के लिए तैयार है, वहीं लोगों को भल्लालदेव की क्रूरता का भी एक अलग ही स्तर देखने को मिलेगा, जहां वह राज्य पर अपना नियंत्रण करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है।
बाहुबली और देवसेना की प्रेमकहानी
‘बाहुबली-2’ के ट्रेलर के कुछ सीन में बाहुबली और देवसेना की प्रेमकहानी की भी झलक दिख रही हैं। लोगों को जहां पिछली बार शिव और अवन्तिका की प्रेमकथा देखने को मिली थी, वहीं इस बार लोगों को बाहुबली की कहानी देखने को मिलेगी। साथ ही लोगों को इस बार यह भी पता चलेगा कि आखिर ऐसा क्या हुआ था कि भल्लालेव ने देवसेना को सालों-साल बंदी बना रखा था।