आखिर मिल ही गया जवाब- कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?, पढ़िये फिल्म की 5 खास बातें

0
बाहुबली
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

निर्माता एसएस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली : द कन्क्लूजन’ का जिन-जिन दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था आज उनका इंतजार खत्म होने जा रहा है। 2015 में आई फिल्म ‘बाहुबली : द बिगनिंग’ अपार सफलता के साथ लोगों के लिए एक सवाल छोड़ गई। इस फिल्म के दूसरे भाग से लोगो को काफी उम्मीदे हैं क्योकि ये फिल्म सबसे बड़े सवाल पर से परदा जो उठाने वाली है आज फिल्म ‘बाहुबली : द कॉनक्ल्यूजन’ रिलीज होने जा रही है। इसलिए आज हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि आखिर यह फिल्म आपको क्यों देखनी चाहिए?

इसे भी पढ़िए :  मर्दों की जागीर औरतें नहीं होती: भूमि पेडनेकर

 

सबसे पहली वजह कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?
‘बाहुबली-2’ देखने के पीछे सबसे बड़ी वजह बेशक यह होगी कि पिछले तीन सालों से जो सवाल हमारे आस-पास घूम रहा है, हमें उसका जवाब मिल जाएगा कि ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?’ रीलिज के बाद थियेटर में इस बात का खुलासा हो जाएगा कि आखिर वह कौन सी वजह रही होगी, जिस कारण बाहुबली के मामा और उसके राज्य के रक्षक कटप्पा ने उसकी पीठ में तलवार मार दी थी।

 

इसे भी पढ़िए :  वरूण धवन को नहीं आता है शैम्पेन की बोतल खोलना- देखिए वीडियो

फिल्म में इस्तेमाल किए गये विजुअल्स इफेक्ट
फिल्म ‘बाहुबली’ में जो पानी का झरना दिखाया गया था, वह दर्शकों के बीच काफी चर्चित हुआ था। दर्शक यह जानना चाहते थे कि आखिर ऐसा झरना कहां हैं? लेकिन, बाद में दर्शकों को जब यह पता चला कि वास्तव में ऐसा कोई झरना है ही नहीं, बल्कि वह तो सिर्फ एक विजुअल्स इफेक्ट था। ‘बाहुबली’ मे कई जगह विजुअल्स इफेक्ट का इस्तेमाल कर उसे काफी खुबसूरत बनाया गया था। यही कारण है की ‘बाहुबली-2’ से भी लोगो को काफी उम्मीदे है, वहीं, ‘बाहुबली-2’ के ट्रेलर को देखकर ऐसा ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्म को भी इसी तर्ज पर बनाया गया है। अगर आपने ‘बाहुबली-2’ का ट्रेलर देखा है तो इसकी शुरुआत आग के सीन से होती है, जिसके बाद आपको बाहुबली की नगरी जलती हुई दिखाई देती है। इस सीन को अगर आप ध्यान से देखें तो इसमें सभी विजुअल्स इफेक्ट का इस्तेमाल किया गया है, और उम्मीद है कि इसमें और भी शानदार विजुअल्स इफेक्ट देखने को मिलेंगे।

इसे भी पढ़िए :  रिलीज से पहले ही बाहुबली पार्ट 2 ने की 500 करोड़ की कमाई!

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse