20 मिलियन फैंस के साथ ट्विटर पर किंग खान ने मचाया धमाल

0
शाहरुख
फाइल फोटो

किंग खान के नाम से मशहुर बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के ट्विटर पर फॉलोवर्स की संख्या 20 मिलियन पहुँच गई है। इस दौरान उन्होंने सभी फैंस का शुक्रिया अदा किया और अपने फैंस के साथ कुछ मजेदार किस्से भी साझा किए। उन्होंने बताया कि वो जब वो अपने फैंस के प्यारे मैसेजेस अपने टाइम-लाइन पर देखते हैं तो उन्हें खुशी होती है। किंग खान ने कहा कि वो उन फैंस को धन्यवाद देने के लिए रुबरु हुए जो उन्हें हंसाते, रुलाते और उनकी हिम्मत बढाते हैं।
इस मौके पर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें कुछ लोगों का जिक्र था। उन्होंने एक शख्स के बारे में बताया जो उन्से एक करेंसी नोट पर ऑटोग्राफ लेने आया था। उन्होंने कहा कि ऐसा करना मुश्किल भी है और गैर-कानूनी भी। उन्होंने एक और शख्स का धन्यवाद किया जो एक लूज जीन्स में था और नमस्कार करने के लिए झुका तो उसकी जीन्स खिसक गई।

इसे भी पढ़िए :  अनुराग कश्यप का यू-टर्न, कहा- नहीं कहा मोदी मांगें माफी