जानिए किशोर कुमार के जीवन की 10 दिलचस्प बातें, सदाबहार गीतों के साथ

0
3 of 11
Use your ← → (arrow) keys to browse

अटपटी बातों को अपने चटपटे अंदाज में कहना किशोर कुमार का फितूर था। खासकर गीतों की पंक्ति को दाएं से बाएं गाने में उन्होंने महारत हासिल कर ली थी। नाम पूछने पर कहते थे- रशोकि रमाकु। किशोर कुमार अपने भाई-बहनों में सबसे छोटे थे। उनके पिता कुंजीलाल खंडवा के बहुत बड़े वकील थे। किशोर कुमार को अपनी जन्मभूमि से काफी लगाव था। वह जब किसी सार्वजनिक मंच पर या किसी समारोह में अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करते तो शान से खंडवा का नाम लेते।अपनी जन्मभूमि और मातृभूमि के प्रति ऐसा जज्बा कम लोगों में देखने को मिलता है।

इसे भी पढ़िए :  सलमान खान ने शेयर की नन्हें स्टार की क्यूट वीडियो

3 of 11
Use your ← → (arrow) keys to browse