पीवीआर समूह से जुड़े विक्रम सेठी के मुताबिक आज भी हमारे कई मल्टिप्लेक्सों में सुबह के शो की टिकट 80 रुपए की है और इनमें 40% टैक्स भी शामिल है। बेशक, 18% GST लागू होने के बाद इन कीमतों में औसतन 22% की कटौती हो सकती है। वहीं सिनेमा मालिकों की संस्था एनएमपीईए के प्रवक्ता शशांक रायजादा कहते हैं, ‘हमारे लिए टिकट प्राइस को राउंड फिगर में रखना जरूरी है, जिससे टिकट काउंटर पर दर्शकों और बॉक्स आफिस में बैठे बाबू के बीच टकराव ना हो।
ऐसे में, टैक्स कटौती के बाद जरूरी नहीं है कि दर्शकों को इस कटौती का पूरा फायदा यानी 12 से 22% की छूट मिले। हमारे लिए ऐडमिशन रेट में बदलाव करना मजबूरी है।’ वहीं, दिल्ली सिने दर्शक परिषद के सदस्यों को लगता है कि सिनेमा मालिक अभी से अपने टिकट प्राइस बढ़ाने में लग गए है, ताकि टैक्स छूट का फायदा दर्शकों को ना मिले। दिल्ली सिने दर्शक परिषद के महासचिव रमेश बजाज कहते हैं कि इस बारे में हमने फाइनैंस मिनिस्टर को पत्र लिखकर टैक्स में मिली छूट का पूरा फायदा दर्शकों को दिलाने की मांग की है।
अगले पेज पर जानिए- किस थिएटर में कितने होगा टिकट