इसे भी पढ़िए : सबसे ज्यादा कमाई करने वालों में दीपिका और प्रियंका शामिल, टॉप पर शाहरुख बने असली ‘रईस’
बॉलीवुड में अपनी धांसू एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने एक ट्वीट को लेकर चर्चा में आ चुके हैं। नवाजुद्दीन ने ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘थैंक्यू मुझे इस बात का एहसास कराने के लिए कि मैं गोरा और हैंडसम के साथ जोड़ी नहीं बना सकता क्योंकि मैं देखने मै काला हूं और गुड लूकिंग नहीं हूं लेकिन आज तक इस पर मेरा ध्यान नहीं गया’।
Thank U 4 making me realise dat I cannot b paired along wid d fair & handsome bcz I m dark & not good looking, but I never focus on that.
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) July 17, 2017
एक्टर का मतलब एक्टिंग आनि चाहिये.जो आपको आती है.वरना खुबसूरत तो जुगल हंसराज भी था.😁
— ऋषि रंजन.🙏🙏 (@rishiranja) July 17, 2017