फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ के जरिए आयुष्मान खुराना और भूमि पेंडेकर की जोड़ी एक बार फिर से दर्शकों को गुदगुदाने के लिए तैयार है। इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया है। फिल्म प्रमोशन में जुटे आयुष्मान खुराना ने ट्विटर पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘सुगंधा आज तो सोने दो, ट्रेलर कल आ रहा है।
सुगंधा aaj toh sone😴 do, #ShubhMangalSaavdhan Official Trailer कल aa raha hai. 💑@psbhumi @cypplOfficial @ErosNow @aanandlrai @krishikalulla pic.twitter.com/gB1gIJjQ4Y
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) July 31, 2017
Mausam विभाग के अनुसार: Baarish Kaa Anumaan aur 100% Kadakta Trailer. Saavdhan! ☔ #ShubhMangalSaavdhan Trailer out tomorrow 😎@psbhumi pic.twitter.com/CgE8Jho1kY
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) July 31, 2017
पोस्टर में भूमि ताजमहल के सामने बैठी हुई हैं और आयुष्मान उनकी गोद में सर रख कर लेटे हुए है। आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की शुभ मंगल सावधान 1 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।