देसी गर्ल ‘प्रियंका चोपड़ा’ जल्द ही एबीसी चैनल पर एक अमेरिकन टीवी सीरीज को प्रोड्यूस करने वाली हैं। और इससे भी बड़ी बात यह है कि इस सीरीज की को-प्रोड्यूसर कोई और नहीं बल्कि धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित हैं। इस सीरीज को प्रियंका, माधुरी के अलावा मार्क गॉर्डन और निक पैपर भी को प्रोड्यूस करेंगे।