एंजेलिना जोली, एमा वॉटसन, ब्लेक लाइवली और मिशेल ओबामा जैसी प्रसिद्ध हस्तियों को पीछे छोड़ते हुए प्रियंका चोपड़ा इस सर्वे के मुताबिक़ दूसरे पायदान पर हैं। प्रियंका सिर्फ पॉप स्टार बेयॉन्से से पीछे रह गईं, बेयॉन्से इस सूची में शीर्ष स्थान पर हैं। 34 वर्षीय स्टार ने ट्विटर पर सूची को शेयर किया और वोट करने के लिए अपने प्रशंसकों का धन्यवाद किया।
Thank u @BUZZNET and all who voted. @Beyonce is my number 1 too!! https://t.co/N6F8syOdsz
— PRIYANKA (@priyankachopra) 1 April 2017
प्रियंका ने लिखा, ‘बजनेट और वोट करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद, बेयॉन्से मेरे लिए भी नंबर वन हैं’ सूची में तीसरे स्थान पर मॉडल टेलर हिल हैं और उनके बाद चौथे, पांचवे और छठे स्थान पर क्रमश: वाटसन, डकोटा जॉनसन और हिलेरी क्लिंटन हैं। जोली आठवें स्थान पर हैं जबकि इस वर्ष की ऑस्कर विजेता एमा स्टोन 12वें नंबर पर हैं। सुपरमॉडल गिगी हदीद 13वें स्थान पर हैं और अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला 21वें नंबर पर हैं।
सूची में ‘वंडर वुमन’ की स्टार गैल गैडोट, ओपरा विनफ्रे, नाओमी कैंपबेल, एलिसिया विकेंडर, मार्गट रॉबी और फिल्म ‘बेवॉच’ में प्रियंका की सह-कलाकार एलेक्सांद्रा डैडारियो भी शामिल हैं।