आपको बता दें कि प्रियंका अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की गेस्ट लिस्ट में भी शामिल हो चुकी हैं। ‘W’ मैगज़ीन के कवर पर प्रियंका के साथ एली फैनिंग, जूलिया लुइस ड्रेफस, जोडी फॉस्टर, हैली बेरी, इरिना शायक, रामी मलेक, सिंडी क्रॉफर्ड, कान्ये वेस्ट जैसी हस्तियां भी दिखेंगी।
इससे पहले प्रियाना करोब 14 बार अन्तराष्ट्रीय मैगज़ीन के कवर पर आ चुकी हैं और कुछ दिनों पहले ही उन्होने GQ मैगज़ीन के लिए टॉपलेस फोटोशूट भी करवाया था।