अमित शाह की तस्वीर पर केरल में बवाल, जनता ने नहीं स्वीकार की शाह की बधाई

0
अमित शाह
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पिछले कुछ दिनों से लगता है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं यही वजह है कि अमित शाह जहां भी जातेे हैं, जो भी करते हैं वहां कुछ न कुछ विवाद खड़ा हो जाता है। हाल ही में अमित शाह को अपनी कई रैलियों में बगावत और जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा। पहले सूरत तो फिर हरियाणा। कहीं लोगों ने अमित शाह के विरोध में नारेबाजी की तो कहीं उन्हें काले झंडे दिखाए गए। अब एक बार फिर अमित शाह एक और फसाद में फंसते नज़र आ रहे हैं। दरअसल केरल में मनाये जाने वाले ओणम त्योहार को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा दी गई बधाई के बाद बवाल खड़ा हो गया है। शाह ने बधाई तो दी, लेकिन जिस तरीके से उन्होंने बधाई दी, उसे केरलवासियों ने अपना और अपने त्योहार का अपमान करार दिया है। राज्य के मुख्यमंत्री पी विजयन ने भी शाह की बधाई को लेकर निंदा की है।

इसे भी पढ़िए :  अब लीजिए गर्मा-गरम बिकिनी का मज़ा, पर भुगतनी पड़ सकती है सज़ा

इस विवाद की जड़ तक जाने के लिए आपको तस्वीर का सहारा लेना पड़ेगा, दरअसल अमित शाह की तस्वीर में असुरों के राजा महाबली के सिर पर वामन पैर रखे हुये दिखाई दे रहे है। इसे लेकर केरल में विवाद खड़ा हो गया है। शाह की बधाई और केसरी में छपे लेख को लेकर विपक्षी दलों ने बीजेपी व संघ पर निशाना साधा है।

इसे भी पढ़िए :  फिर विवादों में 'आप' के मंत्री, बेटी को मोहल्ला क्लीनिक के सलाहकार बनाने पर बवाल

आपको बता दें कि ओणम जिस दिन शुरू हुआ है, उसी दिन वामन जयंती भी मनाई जाती है। आरएसएस द्वारा मलयालम भाषा में प्रकाशित मुख पत्र केसरी में यह लिखा गया है कि वामन अवतार के उपलक्ष्य में ही ओणम त्योहार मनाया जाता है तो वहीं शाह ने भी बधाई के लिये जिस तस्वीर का उपयोग किया है उसे लेकर ये विवाद खड़ा हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  ग्रेटर नोएडा: 12वीं के छात्र की मौत मामले में पांच नाइजिरियाई छात्रों पर FIR

अगले स्लाइड में पढ़िए अमित शाह पर हुए विवाद के बाद बीजेपी ने क्या सफाई दी, next बटन पर क्लिक करें –

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse