हम सभी अरविंद केजरीवाल की लंबे समय से चली आ रही खांसी की बीमारी से तो वाकिफ है। जिसके दूर करने के लिए मंगलवार को बेंगलुरु के नारायण हेल्थ सिटी में उनके गले का ऑपरेशन किया गया। आपको बता दे, केजरीवाल 40 साल से भी ज्यादा समय से खांसी और कफ की समस्या से पीड़ित हैं। अपनी खांसी की वजह से केजरीवाल का सोशल मीडिया पर भी बहुत दफा मजाक भी बना है।
केजरीवाल के डॉक्टर ने बताया उनके मुंह के अनुपात में उनकी जीभ थोड़ी ज्यादा बड़ी हो गई है। मुंह में उनकी जीभ के लिए बहुत कम जगह थी। तालु और छोटी जीभ अपने सामान्य आकार से थोड़ी बड़ी हो गई थी, जिसके कारण सांस लेने की प्रक्रिया में परेशानी हो रही थी। मुंह के अंदर ऊपर की ओर एक छोटी मांसपेशी होती है। इस ऑपरेशन के द्वारा हमने उसकी आकृति में भी सुधार किया।
डॉक्टर्स ने केजरीवाल को अभी कुछ दिनों तक बात ना करने की सलाह दी है। डॉक्टर्स आगे का फैसला उनकी हालत में सुधार को देखते हुए करेंगे। अस्पताल के प्रवक्ता ने कहा, ‘उनकी यह परेशानी काफी लंबे समय से चली आ रही थी, ऐसे में उन्हें ठीक होने में अभी वक्त लगेगा। सुधार धीरे-धीरे होगा। गुरुवार तक उनकी हालत में सुधार को देखकर ही डॉक्टर यह सलाह दे सकेंगे कि वह कब बात करना शुरू कर सकते हैं।’
केजरीवाल तीसरी बार अपने इलाज के लिए बेंगलुरु पहुंचे हैं। इससे पहले भी एक बार वह अपने कफ का इलाज करा चुके हैं। दूसरी बार उन्होंने डायबिटिज का इलाज कराया था।