यूपी में भले ही योगी सरकार गुंडागर्दी खत्म करने की बात करती हो लेकिन जिन पुलिसवालों के दम पर यह किया जाना है वहीं महिलाओं से गलत हरकत कर रहे हैं। ताजा मामले में एक पुलिसवाले का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो गांव में हुए झगड़े की शिकायत लेकर पहुंची बहनों के छेड़छाड़ करता नजर आ रहा है। घटना सामने आने के बाद आरोपी पुलिसवाले को सस्पेंड कर दिया गया है।
इस घटना का विडियो मोबाइल फोन पर किसी ने रिकॉर्ड कर लिया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस विडियो में पुलिस कॉन्स्टेबल लड़कियों को गलत तरह से छूते देखा जा रहा है।
पुलिस विभाग को शर्मसार करने वाली इस घटना की जानकारी मिलने पर यूपी सरकार ने कॉन्स्टेबल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए थे। इधर, एसपी राजेश एस ने कहा कि कॉन्स्टेबल ईश्वरी प्रसाद के खिलाफ मैनपुरी पुलिस थाने में शील भंग करने से जुड़ी आईपीसी की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
इस वीडियो में दिखाया गया है कि कांस्टेबल एक चारपाई पर लेटा हुआ है और वह इनमें से एक लड़की को अश्लील तरह से छूता है। पुलिस अधीक्षक राजेश एस. ने कहा कि इस तरह के व्यवहार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आरोपी कांस्टेबल पर बच्चों के खिलाफ यौन दुर्व्यवहार से जुड़े पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
कांस्टेबल ईश्वरी प्रसाद ने लड़की के साथ छेड़छाड़ की बात से इनकार किया है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक उसने कहा, मैंने उन्हें घर जाने के लिए कहा था और उस लड़की का हाथ छुआ था। मैंने उनके साथ छेड़छाड़ नहीं की थी।
मार्च में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी सरकार के सत्ता में आने के बाद कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर विपक्ष लगातार निशाना साधता रहा है। तमाम आलोचनाओं के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों कहा था कि उन्हें विरासत में जंगल राज मिला था, लेकिन प्रदेश में जल्द ही कानून का राज स्थापित होगा।
इससे पहले पिछले हफ्ते ही रामपुर में दो महिलाओं के साथ 14 लोगों द्वारा छेड़छाड़ किए जाने का शर्मनाक वीडियो सामने आया था।
यहां देखें वीडियो –