प्रियंका चोपड़ा के ‘क्वांटिको’ सीजन-2 की शूटिंग शुरू

0

लॉस एंजिल्स | बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा ने अपनी हॉलीवुड टीवी सीरीज ’क्वांटिको’ के दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है। 33 वर्षीय अभिनेत्री ने रोमांचक श्रृंखला के पहले सत्र के साथ इसकी शुरुआत की। उन्होंने शूटिंग के पहले दिन की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा कि ‘क्वांटिको-2 के लिए सेट पर पहला दिन…टॉम गन के लिए तैयार दुनिया…सितंबर में टीवी स्क्रीन के लिए अपने रास्ते पर एलेक्स पारिश…जल्दी ही मिलते है।’ तस्वीर में प्रियंका एक भूरे रंग की पतलून और उसी रंग के एक लंबे जैकेट में दिख रही है। इस शो के निर्माता जोश सफरान के अनुसार ‘आगामी सभी सीजन में एलेक्स पारिश के रूप में प्रियंका का कैरेक्टर केन्द्र में रहेगा।’

इसे भी पढ़िए :  अर्नाल्ड श्वार्जनेगर की ख्वाहिश थी राष्ट्रपति बनने की