इस बात में कोई दो राय नहीं कि प्रियंका चोपड़ा ने जबसे क्वांटिको में काम करना शुरू किया है वह ग्लोबल स्टार बन गई हैं। वहीं उनके फैन्स को ये बात पंसद नहीं आई कि वो इस सीरीज में इंग्लिश में बात करते वक्त अपने बोलने का लहजा बदल लेती हैं। लेकिन, क्वांटिको ने उन्हें मौका दिया कि प्रियंका एक एपिसोड में हिंदी में डायलोग बोल सकें।
प्रियंका ने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी भी दी। उम्मीद है कि उनके फैन्स को भी ये पसंद आएगा। इतना ही नहीं शूट किए गए सीन में प्रियंका के साथ एक और कैरेक्टर ने हिंदी में बात की है।
Loved doing a scene in Hindi on #Quantico #homeawayfromhome #misshome https://t.co/EGlYdJhgsp
— PRIYANKA (@priyankachopra) November 4, 2016
प्रियंका हाल ही में कई टॉक शो में प्रमोशन करती भी नजर आई हैं। द एलेन शो, लेट नाइट विद सेठ मेयर्स, जिम्मी किम्मल लाइव और जिम्मी फालन का टू नाइट शो।