बच्चे नहीं हैं रामू, उन्हें सोच समझकर करनी चाहिए बात : जैकी श्रॉफ

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सनी लियोनी ने बिना राम गोपाल वर्मा का नाम लिए ही उन पर निशाना साधते हुए उन्हें अपने शब्दों को बेहद सावधानी से चुनने की सलाह दी है। सनी लियोनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा, ‘आज मैंने पूरी न्यूज पढ़ी। मेरे हिसाब से बदलाव तब आता है जब हमारी आवाज एक होती है। इसलिए अपने शब्दों का चुनाव होशियारी से करें।’

इसे भी पढ़िए :  शादी किसी की ज़िंदगी का बेहद अहम पहलू होता हैं, पानी में कूदने से पहले उसे जांच लेना बेहद जरूरी- आयुष्मान खुराना

सोशल मीडिया पर कई बार विवादों के घेरे में रहे निर्माता-निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने ट्विटर पर लिखा था, ‘काश दुनिया की सभी महिलाएं पुरुषों को उतनी ही खुशी देती जितनी सनी लियोनी देती हैं।’ रामू के इस ट्वीट के बाद एक महिला संगठन ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद रामू ने माफी मांग ली है। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट कहा है कि वह किन लोगों से माफी मांगना चाहते हैं। आलोचनाओं के घेरे में आए रामू ने माफी मांगते हुए कहा कि वह केवल अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  पीवी सिंधू पर रामगोपाल वर्मा ने कुछ ऐसा कह दिया जो किसी के पसंद नहीं आएगा!
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse