फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सनी लियोनी सहित देश की सभी महिलाओं पर विवादित ट्वीट किया था। इस मामले में उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। साथ ही उन्हें ट्विटर पर भी लोगों ने ट्रोल किया। फिल्म स्टूडियो सेटिंग और लाइट मजदूर यूनियन के अलावा कई नेता भी रामगोपाल के विरोध में खड़े हो गए।
हालांकि विवाद बढ़ता देख राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्वीट के लिए माफी मांग ली। उन्होंने कहा, ‘अगर मेरे ट्वीट से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं। लेकिन मैं उनसे बिलकुल माफी नहीं मागूंगा जो कानून को अपने हाथ में लेने की बात कह रहे हैं।
इस मामले ने एक नया मोड़ उस वक्त लिया जब एक्ट्रेस सनी लियोनी ने चुप्पी तोड़ी और रामगोपाल वर्मा को नसीहत दे डाली। इस मामले में अब खुद सनी लियोनी ने भी अपना रुख साफ़ कर दिया है। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो सन्देश जारी कर साफ़ बता दिया है कि हमें अपने शब्द होशियारी से चुनने चाहिए।
गौरतलब है कि राम गोपाल वर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एक के बाद एक ऐसे कई विवादित ट्वीट्स किए। जिस ट्वीट के बारे में कहा जा रहा है उसमें उन्होंने लिखा है- मैं ऐसी कामना करता हूं कि सभी महिलाएं पुरुषों को उतनी खुशी दें जितनी सनी लियोनी ने दी है। गोवा की सोशल एक्टिविस्टक विशाखा भांबरे ने वर्मा द्वारा अंतर्राष्ट्री य महिला दिवस (8 मार्च) के अवसर पर किए गए ट्वीट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। हर तरफ इसकी आलोचना और निंदा की जा रही है। अब सनी लियोनी ने भी इस विवाद पर चुप्पी तोड़ी है।
सनी लियोनी की राम गोपाल वर्मा को दी गई नसीहत सुनने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें –
Change only happens when we have one voice, so let’s choose your words wisely! Peace and love!! pic.twitter.com/B3SSX3fgaN
— Sunny Leone (@SunnyLeone) March 9, 2017