उत्तर प्रदेश समेत सभी पांच राज्यों में वोटिंग खत्म हो चुकी है। और अब एग्जिट पोल के नतीजे भी आ गये हैं। जिनके अनुसार यूपी में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है। जिसने सभी विपक्षी पार्टियों नें खलबली मचा दी, और मतदान नतीजे आने से पहले ही आरोप-प्रत्यारोप का काम भी शुरू हो गया है।
यूपी में सत्ताधारी समाजवादी पार्टी के एक मंत्री ने कांग्रेस के साथ गठबंधन को समाजवादी पार्टी के खराब प्रदर्शन की वजह बताया। अखिलेश यादव सरकार में परिवार कल्याण मंत्री रविदास महरोत्रा ने लखनऊ सेंट्रल से चुनाव लड़ा, जहां कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवार मरूफ खान को खड़ा किया हुआ था। हालांकि कांग्रेस ने दावा किया कि उन्होंने मरुफ को पर्चा वापस लेने के लिए कहा था।
सपा मंत्री ने आरोप लगाया कि समाजवादी उम्मीदवार के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार के खड़े हो जाने के कारण सपा को तो नुकसान हुआ ही, साथ ही विरोधी पार्टी भाजपा के लिए भी चुनाव आसान हो गया। कांग्रेस उम्मीदवार मरुफ ने भी कहा था कि एक ही सीट पर गठबंधन पार्टियों के उम्मीदवार खड़े होने का फायदा भाजपा उम्मीदवार ब्रजेश पाठक को मिला, जो चुनाव से ठीक पहले ही बसपा को छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे। सपा मंत्री ने कहा, “यह मेरी निजी राय है कि हमें कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के कारण नुकसान झेलना पड़ा। गठबंधन से कांग्रेस को जरूर फायदा हुआ होगा लेकिन समाजवादी पार्टी को बिलकुल नहीं हुआ।”
अगली स्लाइड में पढें बाकी की खबर