Use your ← → (arrow) keys to browse
पिछले साल कपूर ने उस समय विवाद खड़ा कर दिया था जब उन्होंने ट्वीट करके कहा था- मैं बहुत गुस्से में हूं। तुम खाने को धर्म से जोड़ते हो? मैं बीफ खाने वाला हिंदू हूं। क्या इसका मतलब यह है कि मैं ना खाने वालों के मुकाबले में भगवान को कम मानता हूं? सोचो। अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा- जानता हूं यह गलत होगा। जब मैंने कहा कि मैंने गौ मांस खाया और गायों को मारा? हां मैंने बीफ खाया जहां मवेशी खाना विधिसम्मत हैं भारत में नहीं।
Use your ← → (arrow) keys to browse