धर्म के नाम पर 13 साल की ममता और 15 साल के रोहित की हुई शादी, दोनों बच्चे चाहते हैं पढ़ना

0
नबालिग विवाह
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: करोड़ों के सरकारी विज्ञापन, जागरूकता, लेखों और हजारो एनजीओ के बावजूद देश से नबालिग विवाह खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। लोग कभी अज्ञानता, कभी गरीबी तो कभी दहेज के कारण अपनी लड़की की शादी कम उम्र में ही कर दे रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  बांग्लादेश: हिंदुओं पर फिर से हमला, घरों और मंदिरों में तोड़फोड़

ताजा मामला हैदराबाद का है। लड़की की उम्र मात्र तेरह साल है यानि कि खेलने और पढ़ने की उम्र लेकिन आज उसके हाथ में मेंहदी से रचे हुए हैं और गले में मंगलसूत्र डला है। स्कूल जाने की उम्र में ममता (बदला हुआ नाम) आज किसी की पत्नी बन गई है।

इसे भी पढ़िए :  आज होगा आईपीएल-2017 का आगाज, हैदराबाद का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु

कानून के हिसाब से देश में शादी करने के लिए लडकी की उम्र कम से कम 18 साल होना जरूरी है। जबकि लड़के के लिए 21 साल होना अनिवार्य है। लेकिन 13 साल की ममता और 15 साल का रोहित (बदला हुआ नाम) को आज शादी के बंधन में बांध दिया गया है। यह कार्य इनके माता पिता ने गुप्त से किया है।

इसे भी पढ़िए :  कैब ड्राइवर के खाते में आए 7 करोड़ रुपये, फिर हुआ ट्रांसफर का खेल, आयकर अधिकारी भी हैरान
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse