सैफ और करीना के बेटे ने जब से जन्म लिया है तभी से चर्चाओं में है कभी अपनी फोटो को लेकर तो कभी कुछ। लेकिन उसके जन्म के बाद से जो चीज सबसे ज्यादा सुर्खियों में है वो है नाम ‘तैमूर अली खान’। इस नाम को लेकर जितनी कंट्रोवर्सी हुई है उससे हम सब वाकिफ हैं।
अब हाल ही में सैफ ने बेटे के नाम पर हुई कंट्रोवर्सी पर बात की। उन्होंने कहा कि वो इस्लामोफोबिया से पूरी तरह परिचित हैं, जैसी की कहावत है नाम में क्या रखा है। एनडीटीवी से बातचीत के दौरान सैफ ने बताया, मैं जानता हूं कि पूरी दुनिया में इस्लाम को लेकर एक डर है। मुझे नहीं पता कि हम अपने बारे में धार्मिक तौर पर सोचते हैं, या किसी तरह से इसके मालिक हैं, तो फिर कौन है धर्म का मालिक? मैं अपने बेटे का नाम एलेक्सेंडर नहीं रख सकता और असल में मैं उसे राम भी नहीं बुला सकता। तो क्यों ना उसे एक अच्छा मुस्लिम नाम दिया जाए और उसे धर्मनिरपेक्षता की भावनाओं के साथ बड़ा करूं जहां हम एक दूसरे को प्यार करते हैं और इज्जत करते हैं।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर