बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार कबीर खान का कहना है कि वह और सलमान खान एक दूसरे का सम्मान करते हैं। कबीर ने सलमान खान के साथ तीन फिल्मों में काम किया है। अब तक कबीर, सलमान के साथ ‘एक था टाइगर’, ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘ट्यूबलाइट’ में काम कर चुके हैं। ‘ट्यूबलाइट’ भले ही बॉक्स-ऑफिस पर ज्यादा कमाई नहीं कर पाई, लेकिन इससे दोनों की आपसी समझ और रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ा।