हाल ही में रीलीज़ हुआ फिल्म बेफिक्रे का ‘लबों के कारोबार’ गाना जो आजकल खुब सुर्खियां बटोर रहा है। और जिसे आप भी देखना चाहेंगे। यशराज फिल्मस के बैनर तले इस गीत के बोलों के मुताबिक अकेले इस गाने में 24 किसिंग सीन हैं, जो ‘आर्ट ऑफ किसिंग’ को समर्पित हैं। यही नहीं इसमें गे और लेस्बियन कपल्स के किसिंग सीन भी हैं। हालांकि सेंसर बोर्ड के हाथों से यह गाना बच गया लेकिन आगे वे इस पर अपनी कैंची न चलाएं ऐसा कैसे हो सकता है।
बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी का कहना है कि यह गाना उन तक पहुंचा ही नहीं, सीधे ऑनलाइन रिलीज कर दिया गया किया। अगर उन तक पहुंचता तो वह यह गाना कभी पास न करते। इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा निर्देशित कर रहे हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह के ऑपोजिट वाणी कपूर हैं। यह फिल्म 9 दिसंबर को रिलीज होनी है। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस गाने पर सेंसर अपनी कैंची किस तरह चलाता है, कुछ किसिंग सीन हटाकर या फिर पूरा गाना ही हटाकर। फिलहाल, जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक सेंसर दर्जन भर से ज्यादा किसिंग सीन काट देगा।