ये है प्रियंका चोपड़ा की हमशक्ल

0

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली सुपर स्टार प्रिंयका चोपड़ा की हूबहू दिखने वाली 21 वर्षिय नवप्रीत बांगा आजकल इंटरनेट पर काफी चर्चा में है। कनाडा के वेंकुवर में रहने वाली नवप्रीत बांगा बिलकुल प्रियंका की कार्बन कॉपी लगती है।

इसे भी पढ़िए :  तैमूर के लिप्स पर प्रियंका ने किया कमेन्ट, तो करीना ने दिया ये जवाब....

नवप्रीत बांगा फिटनेस व्लॉगर (यह शब्द वीडियो और ब्लॉगर से मिलकर बनाया गया है) है, और वह हेल्थ और फिटनेस से जुड़े बेहद लोकप्रिय इंस्टाग्राम एकाउंट ‘ब्राउनगर्ललिफ्ट्स’ और यूट्यूब चैनल चलाती हैं। नवप्रीत अपने चेहरे की ‘खूबी’ से भी बखूबी वाकिफ हैं, और अक्सर अपने पोस्ट के साथ #lookalike #alexparrish #PriyankaChopra जैसे हैशटैग इस्तेमाल किया करती हैं… उन्होने तो यहां तक कह दिया है की अगर उन्हे प्रसिद्ध टीवी शृंखला ‘क्वान्टिको’ में डबल रोल करना पड़े तो वह उसके लिए भी तैयार हैं।
नवप्रीत ने कुछ वक्त पहले खुद का एक फोटोशूट भी किया था, जिसमें उन्होंने फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में प्रियंका चोपड़ा द्वारा निभाए गए अवार्ड-विनिंग किरदार ‘काशीबाई’ का रूप लिया था।

इसे भी पढ़िए :  रियो ओलंपिक (हॉकी): मौके भुनाने में नाकाम रहा भारत, मैच हुआ टाई