बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा एकबार फिर से विवादों में आ गई हैं। अभी हॉलीवुड सिंगर जस्टिन बीबर के साथ गाना गाने की खबरों को लेकर वो काफी चर्चओं में थी और अब सिंगर सोना महापात्रा को ट्वीटर पर ब्लॉक करके फिर से खबरों में आ गईं हैं। दरअसल सिंगर जस्टिन बीबर के साथ गाना गाने को लेकर कई भारतीय उनका विरोध कर रहे थे। हालांकि इस विरोध के बाद सोनाक्षी ने एक दिन पहले ही इस शो में परफॉर्म न करने की बात कही है लेकिन लगता है यह विवाद इतनी जल्दी सोनाक्षी का पीछा छोड़ने वाला नहीं है।
सोना महापात्रा ने सोनाक्षी द्वारा खुद को ब्लॉक किए जाने के पोस्ट का एक स्क्रीनशॉट लेकर ट्विटर पर अपलोड किया है। सोना महापात्रा अक्सर अपने विचारों को बेबाकी से रखने के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने सोनाक्षी के वॉल का स्क्रीनशॉट पोस्ट करने के साथ ही कैप्शन दिया है, ‘हा हा हा, ऐसा नहीं है कि मैंने कभी भी इस प्रतिभा और बुद्धिमता को फॉलो किया था।’
आप को बताते चलें कि पॉपुलर पॉप स्टार जस्टिन बीबर अपने प्रसिद्ध ‘पर्पज वर्ल्ड टूर’ के तहत 10 मई को भारत में परफॉर्म करने वाले हैं। और फैन्स में खासा उत्साह भी देखा जा रहा है। हाल में ही एक खबर आई थी कि सोनाक्षी भी इस शो में परफॉर्म करने वाली है। इस खबर के बाद से ही कई गायकों ने इसका विरोध किया था। जिसमें कैलाश खेर और अरमान मलिक ने सोनाक्षी का खुलकर विरोध किया था।