सुपरस्टार शाहरुख खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, वो हमेशा ही कभी किसी पार्टी की, तो कभी अपनी फैमली के साथ बिताए हुए पलों को सोशल मीडिया पर शेयर करते ही रहते हैं। आजकल वो अपनी अगली फिल्म ‘द किंग’ की शूटिंग में मशरुफ़ हैं और आए दिन सेट की मस्ती को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। इस वक़्त एसआरके फिल्म के सिलसिले में लिस्बन में हैं, जहां से उन्होने एक इंट्रेस्टिंग सा वीडियो शेयर किया है।
वीडियो में जनाब अपने एब्स दिखा रहे हैं। ‘नाओ ईवन माई मेल डिरेक्टर्स आर ओब्जेक्टीफ़ाइंग मी। पापी पेट के लिए क्या क्या करना पड़ता है’ कैप्शन के साथ एसआरके ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया है।
Now even my male directors r objectifieing me. Paapi peth ke liye kya kya karna padhta hai
A video posted by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on
थोड़ी देर बाद शाहरुख ने एक और वीडियो शेयर किया जिसमें नज़र आए वो सुपरस्टार जो आजकल सोशल मीडिया के बादशाह हैं जी हाँ ये हैं जूनियर एसआरके यानि की ‘अब्राम’। इस मोस्ट लविंग हीरो ने डीजे पर अपने वो खास मूव्स दिखाये, जो आपने कभी नहीं देखे होंगे। आप भी देखिये यह मज़ेदार वीडियो, यकीनन आप भी इस वीडियो के कायल हो जाएंगे।
वीडियो के लिए अगले पेज पर क्लिक करें