फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की रिलीज डेट नजदीक आ रही है, लेकिन अभी तक इस फिल्म का प्रमोशन करते सिर्फ रणबीर ही नजर आ रहे हैं। फिल्म की दोनों एक्ट्रेस ऐश्वर्या और अनुष्का किसी भी प्रमोशन के दौरान नजर नहीं आई।
पहले बताया जा रहा था कि पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स पर हुए बैन की कंट्रोवर्सी के चलते करण जौहर और ऐश्वर्या राय फिल्म के प्रमोशन से दूर हैं और मीडिया से बात करने से बच रहे हैं। लेकिन अब सामने आया है कि फिल्म मेकर्स चाहते हैं कि फिल्म की दोनों एक्ट्रेसेज साथ मिलकर फिल्म को प्रमोट करें। लेकिन फिलहाल अनुष्का शर्मा इम्तियाज अली की फिल्म ‘द रिंग’ की शूटिंग में बिजी हैं।
ऐसे में ऐश्वर्या का फिल्म अकेले प्रमोट करना गलत मैसेज दे सकता है। क्योंकि फिल्म में ऐश का रोल छोटा है और ज्यादा पार्ट अनुष्का शर्मा का है। इसलिए ऐश ने फिल्म के प्रमोशन से दूरी बना रखी है।