रोड़ शो के दौरान सोनिया गांधी की तबीयत खराब, मोदी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

0

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को तेज बुखार हो जाने के कारण वाराणसी में उनके रोड शो को रोक दिया गया है। सोनिया वाराणसी से दिल्ली लौट गईं हैं। तबीयत खराब होने की वजह से सोनिया के काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर पूजा-अर्चना करने का पहले से तय कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। इससे पहले सोनिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में रोड शो के जरिये शक्ति प्रदर्शन करके कांग्रेस के चुनाव अभियान का आगाज किया। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश में अगले वर्ष चुनाव होने हैं। इस दौरान सोनिया ने SUV पर खड़े होकर हजारों लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। सोनिया गांधी के तबीयत खराब होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर सोनिया गांधी के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की है।

इसे भी पढ़िए :  आज ममता बनर्जी करेंगी सोनिया गांधी से मुलाकात, टेंशन में आए पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के नेता

हम आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी इस बार यूपी के चुनाव में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद लगाए है। इस बार चुनाव के लिए अपनी टीम को सिरे से कसते हुए वह राज बब्बर को राज्य के पार्टी प्रमुख के रूप में लाई है और शीला दीक्षित को अपना सीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया है। चुनाव प्रचार अभियान को धार देने के लिए उसने रणनीतिकार प्रशांत किशोर की मदद ली है।

इसे भी पढ़िए :  आज नीलाम होगा माल्या का प्राइवेट प्लेन, नहीं मिल रहे खरीदार