हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह आज नई दिल्ली आएंगे। कांग्रेस की गरमाई सियासत के बीच वीरभद्र का दिल्ली का ये दौरा अहम माना जा रहा है। वे कांग्रेस आलाकमान के सामने अपनी बात रखेंगे। सूत्रों के मुताबिक वीरभद्र ने पिछले हफ्ते सोनिया गांधी, राहुल गांधी के साथ अहमद पटेल को नाराजगी भरा खत लिखा। उन्होंने लिखा कि मैं पहले भी राज्य में पार्टी संगठन के हालात की जानकारी आप लोगों को देता रहा हूं, लेकिन परिस्थितियां जस की तस हैं। ऐसे में मैं ना चुनाव लडूंगा और ना ही पार्टी को लड़वाऊंगा।