हैदराबाद। नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए की टीम ने हैदराबाद में 11 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। ये संदिग्ध आईएसआईएस के बताए जा रहे हैं। इनके पास से एनआईए की टीम ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। आपको बता दें कि देश में आईएसआईएस के लिंक को लेकर एनआईके की टीम 9 जगहों पर छापेमारी कर चुकी है। एनआईए को सूचना मिली थी कि हैदराबाद में आईएसआईएस के आतंकी छिपे हो सकता है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर 11 संदिग्धों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। एनआईए के लिए ये एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।